उत्तर प्रदेश सरकार की अनोखी पहल: मृत हो चुकी माटी कला को पुनः जीवन देने का काम किया

Worked to resurrect dead dead art : उत्तर प्रदेश सरकार की अनोखी पहल मृत हो चुकी माटी कला को पुनः जीवन देने का काम किया है। इसी के चलते आज जालौन के जिला ग्रामोद्योग केंद्र में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने माटी कला उद्योग से जुड़े 29 परिवारों को विधुत चलित चाक और टूल किट्स वितरण किये।

Worked to resurrect dead dead art

  • बात दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विलुप्त हो रही माटी कला उधोग को पुनः जीवित कर
  • माटी कला बोर्ड का गठन कर प्रदेश के हजारों माटी कला उधोग से जुड़े परिवारों को जीवकोपार्जन की नई दिशा दिखाई है
  • आज इसी के चलते बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने 29 ऐसे ही परिवारों को विधुत चाक
  • और संबंधित टूल किट उपलब्ध कराई जिससे अब कुम्हारों के परिवार आसानी से
  • मिट्टी के वर्तन , मूर्ति ,खिलोने व दिए बना कर अपनी जीविका चला सकेंगे ।
  • आज जिला ग्रामोद्योग केंद्र उरई में हुए टूल किट्स/विधुत शक्ति चलित चाक वितरण समारोह में लोगो संबोधित करते
  • हुए कहा कि माटी कला से जुड़े परिवारों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग दे कर
  • चाक और टूल किट्स वितरण कर माटी कला को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे साथ ही
  • लोगो को इससे काम मिल रहा है
  • और मिट्टी के खिलौनों और वर्तनो से प्रदूषण मुक्त वातावरण को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
  • #Worked #resurrect #dead #art

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button