जब रामदास आठवले ने PM मोदी को बताया अपनी टीम का विराट कोहली

नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को विपक्षी दलों की ओर से सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली से कर डाली.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के आठवले ने प्रस्ताव के दौरान बहस में हिस्सा लेते हुए शायराना अंदाज में अपनी बात की शुरुआत की और 2019 में नरेंद्र मोदी की जीत का दावा किया.

‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के गले को मिलाया गला,

लेकिन नरेंद्र मोदी के पास है कांग्रेस को हराने की कला.

कांग्रेस ने पूरे किए थे सत्ता में 51, 52 या 55 साल,

तब उन्होंने कमाया है बहुत ही माल.

2014 में नरेंद्र मोदी जी ने किया था बहुत बड़ा कमाल,

इसलिए देश में हो रहा है विकास का धमाल.

कांग्रेस का देश में ठीक नहीं है हाल,

इसलिए नरेंद्र मोदी जी जीतेंगे 2019 का साल.

अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास ने आगे कहा कि अपने टी-20 मैच का भी रिजल्ट आने वाला है. राहुल जी ने अच्छे रन बनाए हैं, अभी नरेंद्र मोदी जी की बारी है. वह हमारी टीम के कैप्टन हैं, वह विराट कोहली हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं भी एक प्लेयर हूं, राजनाथ सिंह भी खिलाड़ी हैं. कांग्रेस ने जो रन निकाले हैं, हम उससे डबल रन बनाएंगे. अगर रन कम हो गए तो हम भी रन निकालने की कोशिश करेंगे, हमारी पार्टी बाबा साहेब की पार्टी है, बीजेपी दलित विरोधी नहीं है, कांग्रेस भी दलित विरोधी नहीं है. एक-दूसरे पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. राहुल गांदी से निवेदन है कि उन्हें सरकार का साथ देना चाहिए. बिल को पास करने के लिए उनका सहयोग मिलना चाहिए.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button