नए डीएम ने मांगी चार महीने के काम की डिटेल

lucknow DMलखनऊ। लखनऊ के नए डीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। काम संभालने के साथ ही डीएम ने अधिकारियों से उनके पिछले चार महीनों के काम की डिटेल मांगी है। यही नहीं आने वाले दिनों में अधिकारियों को प्राथमिकताओं की भी डिटेल देनी है।

डीएम सत्येंद्र सिंह ने सीडीओ प्रशांत कुमार से डीएम का चार्ज लिया। उसके बाद सभी अधिकारियों से मुलाकात की। डीएम ने बताया कि शासन की नीतियों और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से करवाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इसमें ढिलाई बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि लखनऊ में लॉ ऐंड ऑर्डर पर खास ध्यान दिया जाएगा। सबको साथ लेकर काम किए जाएंगे। रिवर फ्रंट और हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में काम को समय पर पूरा कराना उनका लक्ष्य है।

लखनऊ से पुराना है नाता
डीएम सत्येंद्र सिंह का जिला प्रशासन से पुराना नाता रहा है। वह यहां पर एडीएम आपूर्ति, एडीएम वित्त एवं राजस्व, नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, मंडी परिषद में अपर निदेशक, निदेशक और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्याय पद पर तैनात रहे हैं।

ये होंगी चुनौतियां
– पुराने लखनऊ में कानून-व्यवस्था।
– हुसैनाबाद ट्रस्ट के घटिया निर्माण की जांच पर कार्रवाई।
– जेल के घटिया निर्माण पर चल रही जांच पर कार्रवाई और आर्थिक अपराध शाखा से हो रही जांच करवाकर कार्रवाई।
– आरटीई में दाखिले न लेने वाले स्कूलों की मान्यता खत्म करवाना।
– अधिकारियों से समयबद्ध काम करवाना।
– शहर का अतिक्रमण हटवाना।
– ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करवाना।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button