वाराणसी : थाने में मिली कई खामियाँ, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

वाराणसी के  थाना बड़ागांव  का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Baragaon Varanasi ) ने गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण (surprise inspection ) किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखो का रख रखाव एवं अभिलेखो का अवलोकन कर अद्यावधिक न किये गये रजिस्टरों के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष बड़ागांव से स्पष्टीकरण मांगा।

थाना बड़ागांव क्षेत्र में प्रकाश में आये भूमि विवादों के संबंध में बार-बार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने व उक्त कार्य में कोई रुचि न लिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी।

तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया

महिलाओं सम्बन्धित अपराधों व लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण का अधिनियम (पाक्सो एक्ट) जैसे अपराधों को गम्भीरता से न लिये जाने व विवेचना में लापरवाही बरतने के कारण थानाध्यक्ष बड़ागॉव अजीत कुमार सिंह के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारम्भिक जांच का आदेश देते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

लापरवाही बरतने आदि के कारण विरूद्ध प्रारम्भिक जांच का आदेश

उनि मो अहमद द्वारा चैन स्नैचिंग व लूट जैसी घटनाओं के अनावरण व लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में रूचि न लेने, लापरवाही बरतने आदि के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा उनिमो अहमद के विरूद्ध प्रारम्भिक जांच का आदेश देते हुए तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा वरिष्ठ पर्यवेक्षण अधिकारियों से भी पर्यवेक्षण में लापरवाही/शिथिलता के सम्बन्ध में 02 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button