हमारे पास स्पेशलिस्ट बोलर्स की कमी: धोनी

Dhoni-25मुंबई। टी-20 सीरीज के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी गंवा दी। मैच के बाद सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आज उनकी टीम का दिन नहीं था। धोनी ने साउथ अफ्रीकी टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की और अपने पास सीमिंग ऑलराउंडर के न होने का भी रोना रोया। सीरीज के पांचवें और निर्णायक मैच में भारत को 214 रनों से हार मिली। साउथ अफ्रीका के 438 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 224 रनों पर ऑल आउट हो गई। हार के साथ ही भारत सीरीज 2-3 से हार गया। सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली बार हराया है।

धोनी ने माना कि उनके पास डेथ ओवरों समेत अलग-अलग ओवर्स के लिए विशेषज्ञ गेंदबाज नहीं हैं। उन्होंने दूसरे देशों की इंटरनैशनल क्रिकेट टीम का हवाला दिया जिनके पास अलग-अलग ओवर्स के लिए कई गेंदबाज हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 106 रन लुटाए, जो एकदिवसीय के इतिहास में दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी रही। इससे पहले मिक लेविस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 113 रन लुटा चुके हैं।हालांकि धोनी ने मोहित शर्मा की बोलिंग की तारीफ की।

धोनी ने कहा कि आज उमस बहुत थी। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की और बाद के बल्लेबाजों ने उस रनरेट को बनाए रखा। साउथ अफ्रीका ने मैच में एक लय बनाए रखी और बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। धोनी ने कहा कि साउथ अफ्रीका ने जिस हिसाब की शुरुआत की थी उस हिसाब से उनका स्कोर 350 रन के पार जाना तय लग रहा था। लेकिन हमने कई ओवरों में 15-15 रन दिए और साउथ अफ्रीका 438 के स्कोर तक पहुंच सका। धोनी ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की।

धोनी से जब पूछा गया कि साउथ अफ्रीका की ओर से लगी तीन सेंचुरी (क्विटंन डि कॉक, फॉफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स) में से कौन सी बेहतर थी, तो धोनी ने कहा कि तीनों में से किसी एक को चुनना आसान नहीं है। धोनी ने कहा तीनों पारियां एक से बढ़कर एक रहीं। तीनों में लंबी साझेदारियां रहीं जिससे साउथ अफ्रीका को इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली।

अपनी टीम के स्पिनर्स के प्रदर्शन पर धोनी ने कहा कि आज स्पिनर्स कामयाब नहीं रहे लेकिन पूरी सीरीज में उन्होंने प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि किसी एक मैच के आधार पर स्पिनर्स का आकलन करना सही नहीं होगा। धोनी ने कहा कि वानखेडे मैदान की पिच सपाट है और बल्लेबाजों के लिए मुफीद है। यहां बड़े शॉट लगाना आसान है।

धोनी ने कहा कि हालांकि सीरीज टीम के नाम नहीं रही लेकिन कुछ मौकों पर टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस आखिरी मैच को छोड़कर बाकी मैचों में टीम ने कड़ी चुनौती पेश की।
धोनी टेस्ट मैच से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में उन्होंने टीम को टेस्ट मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उस प्रारूप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button