हिटमैन का अजूबा: एक रोहित शर्मा अकेले 2398 खिलाड़ियों पर हैं भारी

मोहाली। रोहित शर्मा ने मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में ऐसा कमाल कर दिखाया, जिससे हर कोई हैरान है. इस मुंबइया बल्लेबाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर उसे ‘हिटमैन’ क्यों कहा जाता है. 153 गेंदों में 208 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 30 साल के रोहित वनडे क्रिकेट इतिहास में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए.

वनडे में सर्वाधिक दोहरे शतक की बात करें, तो अकेले रोहित सारे वनडे खिलाड़ियों पर भारी पड़े हैं. रोहित को छोड़ दें, तो कुल मिलाकर 2398 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो साथ मिलकर भी 4 दोहरे शतक ही जमा पाए. लेकिन रोहित ने तीन डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया.

वनडे में सर्वाधिक डबल सेंचुरी

1. रोहित शर्मा (भारत) 264 रन, 2014

2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 237* रन, 2015

3. वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219 रन, 2011

4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215 रन, 2015

5. रोहित शर्मा (भारत) 209 रन, 2013

6. रोहित शर्मा (भारत) 208* रन, 2017

7. सचिन तेंदुलकर (भारत) 200* रन, 2010

रोहित FACTS

1. कप्तान के तौर पर दोहरा शतक जमाने वाले रोहित दूसरे बल्लेबाज हैं. रोहित से पहले वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 2011 में 219 रन बनाए थे.

2. लिस्ट-ए क्रिकेट (विभिन्न घरेलू वनडे मैचों के अलावा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकट मैच भी) में भी रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. सरे की ओर से खेलने वाले एलिस्टेयर ब्राउन ने दो दोहरे शतक लगाए.

3. रोहित शर्मा ने मोहाली वनडे में 208 रनों की नाबाद पारी में 12 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने चार गेंदों में 4 छक्के जमाए. जहीर खान के बाद ऐसा करने वाले वे महज दूसरे खिलाड़ी हैं.

4. वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा छा गए 

-16 छक्के, रोहित शर्मा  विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2013

-12 छक्के, रोहित शर्मा विरुद्ध श्रीलंका, 2017

-10 छक्के, एमएस धोनी विरुद्ध श्रीलंका, 2005

-9 छक्के, रोहित शर्मा विरुद्ध श्रीलंका, 2014

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button