अक्षय कुमार Vs शाहिद कपूर: इस मामले में ‘कबीर सिंह’ को नहीं पछाड़ सकी ‘मिशन मंगल’

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है, लेकिन इसके बावजूद एक मामले में शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को ‘मिशन मंगल’ पछाड़ने में कामयाब नहीं हो पाई. तो वह कौन सा मामला है, जिसमें शाहिद कपूर को टक्कर देने में अक्षय कुमार असफल रहे. आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं.
इस मामले में पीछे रह गई ‘मिशन मंगल’
दरअसल, यह पूरा मामला फिल्म की कमाई का है यानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. जी हां, ‘मिशन मंगल’ ने जरूर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही हो, लेकिन बात करें पहले हफ्ते की, तो इस मामले ‘मिशन मंगल’ शाहिद की ‘कबीर सिंह’ को पीछे नहीं कर पाई. बता दें, ‘कबिर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में लगभग 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘मिशन मंगल’ ने अपने पहले हफ्ते में लगभग 119 करोड़ रुपये ही बटोरने में सफल रही. इस हिसाब से शाहिद को इस मामले में अक्षय पीछे कर पाने में असफल रहे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]