अडानी का प्रॉजेक्ट रद्द करना ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक: टोनी एबॉट

मेलबर्न। अडानी समूह को ऑस्ट्रेलिया में कोयला खदान का लाइसेंस रद्द करने के अदालत के फ़ैसले के बाद एक नया मोड़ आया है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम टोनी एबॉट ने कहा कि पर्यावरण व अन्य पहलुओं का हवाला देकर प्रोजेक्टस को रोकना देश के लिए ‘खतरनाक’ होगा। इस प्रोजेक्ट से ऑस्ट्रेलिया की सरकार को 1 लाख 38 हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा।
पीएम एबॉट ने अडानी प्रोजेक्ट्स पर कहा कि हम ऐसे देश की छवि नहीं बनाना चाहते जो विकास के कामों में भी अड़ंगा लगाता हो। पीएम के मुताबिक अडानी का यह प्रोजेक्ट क्वींसलैंड और वहां के निवासियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा और इसकी मदद से 10 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी।ऑस्ट्रेलिया के फेडरल कोर्ट ने अडानी के 16 बिलियन डॉलर (101072 करोड़ रुपए) के कोल प्रोजेक्ट को पर्यावरण नुकसान की आशंका के कारण रद्द कर दिया है।दरअसल, पर्यावरण समूहों ने सरकार पर आरोप लगाया था कि अडानी को प्रोजेक्ट की मंजूरी देते वक्त येका स्किंक छिपकली और ऑर्नामेंटल सांप जैसी खास प्रजातियों को की देखभाल या इनको होने वाले खतरे को ध्यान में नहीं रखा गया। एबॉट ने यह भी कहा कि खदान व अन्य अडानी प्रोजेक्ट्स से भारत पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। बिजली आदि से लेकर कई तरह के फायदे अदानी के इस प्रोजेक्ट से मिलेंगे और उनकी सेवाओं का ग्लोबल विस्तार होगा। अडानी यहां कारमाइल माइन और रेल प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं। अडानी समूह के निवेश के बाद ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में बनने वाली खदान देश की सबसे बड़ी खदान बन जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]