अपने ही गाने ‘Pepeta’ पर नोरा फतेही ने किया Fantastic Dance, वायरल हो रहा है Video

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डांसिंग अंदाज काफी निराला है और उनके डांस के लाखों फैंस हैं. हाल ही में नोरा का नया गाना ‘पेपेटा’ (Pepeta) रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ ही नोरा का बार्बी गर्ल स्टाइल जैसे सोशल मीडिया पर छा गया. अपने इस नए गाने में नोरा (Nora Fatehi) का काफी डिफ्रेंट स्टाइल वाला डांस और शरारती अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन अब अपने ही गाने पर नोरा ने यूट्यूब के फेमस डांसर मालविन लूइस के साथ अपना एक डांसिंग वीडियो बनाया है. जहां अपने ऑरिजनल वीडियो में नोरा काफी हॉट लग रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने इस नए डांसिंग वीडियो में नोरा पूरी तरह डांस के मूड में ही नजर आ रही हैं.
नोरा ने लुइस के साथ डांस का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. उनके हालिया रिलीज गाने ‘ओ साकी साकी’ में उनके मजेदार डांसिंग मूव्ज काफी प्रसिद्ध हुए हैं. पिछले कुछ समय में नोरा के कई बॉलीवुड डांसिंग नंबर सुपरहिट रहे हैं. देखिए उनका यह नया डांसिंग अंदाज.
फिल्मों की बात करें तो नोरा इन दिनों वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं. नोरा इस फिल्म में डांसर की भूमिका में ही नजर आएंगी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने की तैयारी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]