अब चार घंटे पहले बन जाएगा रिजर्वेशन चार्ट

नई दिल्ली। ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट अब चार घंटे पहले ही तैयार हो जाया करेंगे। रेलवे ने सभी जोनलों को यह आदेश जारी करके 30 अक्टूबर तक इसकी जानकारी देने को कहा है।
हालांकि चार्ट बनने के बाद जो टिकट कैंसल कराए जाएंगे, उन्हें ट्रेन चलने से पहले बुक कराया जा सकेगा। यानी कि खाली सीटों की जानकारी सिर्फ टीटीई के पास नहीं होगी।
फिलहाल चार्ट बनने का वक्त तय नहीं है। कभी ट्रेन से चलने से तीन घंटे पहले, तो कभी डेढ़ घंटा पहले चार्ट तैयार हो जाता है। इंडियन रेलवे के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि रेलवे का इरादा है कि चार्ट तैयार होने के बाद कैंसल टिकट की जानकारी फौरन इंटरनेट पर आ जाए, ताकि लोग उसे खरीद सकेंगे। इस तरह से सीट खाली रहने की संभावना तो खत्म होगी। साथ ही पैसे लेकर सीट देने की शिकायतों की गुंजाइश भी खत्म होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]