अब पीएम नरेंद्र मोदी से भी डिग्री दिखाने की मांग

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी से भी डिग्री दिखाने की मांग हो रही है। हालांकि, न उन पर कोई आरोप लगा है और न ही कोई शिकायत हुई है।
ट्विटर पर शनिवार से #DegreeDikhaoPMSaab ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ कुछ मजेदार ट्वीट किए जा रहे हैं, तो तमाम लोग पीएम से डिग्री दिखाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, वेब आर्काइव में मौजूद पीएम मोदी के एक पुराने प्रोफाइल में बताया गया है कि उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए पास किया है और पीएम मोदी की नई साइट पर शैक्षणिक योग्यता का जिक्र ही नहीं है। हालांकि, लोकसभा की साइट पर पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता के रूप में अभी भी एमए होने का जिक्र है। ट्विटर पर कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि पीएमओ ने पीएम की डिग्री की जानकारी मांगने वाली आरटीआई को खारिज कर दिया है। इसके बाद से इस हैशटैग के बहाने कुछ लोगों को पीएम पर व्यंग्य बाण छोड़ने का मौका मिला है, तो कुछ इस ट्रेंड में राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं को भी लपेट रहे हैं। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान फाइल किए गए नरेंद्र मोदी के ऐफिडेविट में भी उनकी शैक्षणिक योग्यता गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए ही दर्शाई गई है। इतना ही नहीं, लोकसभा की साइट पर भी पीएम की शैक्षणिक योग्यता एमए ही बताई गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]