अमजद अली खान वीजा विवाद: ब्रिटिश सांसद ने सरकार के फैसले की आलोचना की

ahmad aliनई दिल्‍ली। मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान को ब्रिटेन द्वारा वीजा देने से इनकार करने के बाद अब एक ब्रिटिश सांसद ने अपनी सरकार के रुख पर सवाल खड़े किए हैं। भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज ने कहा कि इस तरह के फैसले से भारत और ब्रिटेन के रिश्‍ते बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। उधर, ब्रिटिश उच्‍चायोग ने शनिवार को इस मसले पर सफाई दी और कहा कि खान का वीजा आवेदन इसलिए स्‍वीकार नहीं किया गया क्‍योंकि वह ब्रिटेन के इमीग्रेशन नियमों के मुताबिक नहीं था।

एक बयान जारी कर वाज ने कहा, ‘इस खबर को सुनकर मैं हैरान हूं। अमजद अली खान भारत के सर्वश्रेष्‍ठ कलाकारों में से एक हैं और मैं विश्‍वास नहीं कर सकता कि उनको वीजा देने से इनकार कर दिया गया। आज मैंने गृह विभाग को इस बारे में लेटर लिखा है और इस पर स्‍पष्‍टीकरण मांगने के साथ-साथ इस फैसले को पलटने की भी मांग की है।’
भारतीय मूल के शख्‍स के तौर पर सबसे लंबे वक्‍त तक सांसद रहने का रेकॉर्ड बनाने वाले और ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्‍स के होम अफेयर्स की सिलेक्‍ट कमिटी के चेयरमैन वाज ने कहा, ‘इस तरह की कार्रवाई से भारत और ब्रिटेन के बीच के रिश्‍ते बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि इस मुद्दे का जल्‍द से जल्‍द समाधान किया जाएगा और मैं जल्‍द ही खान को ब्रिटेन में देख पाऊंगा।’

उधर, ब्रिटिश उच्‍चायोग ने शनिवार को कहा कि अमजद अली खान का वीजा आवेदन इसलिए स्‍वीकार नहीं किया गया क्‍योंकि वह ब्रिटेन के इमीग्रेशन नियमों के मुताबिक नहीं था। उच्चायोग ने यह भी कहा कि वह इस संबंध में अमजद अली से बात करेगा। उच्चायुक्त के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम व्यक्तिगत मामलों के ब्योरे पर कोई टिप्पणी नहीं करते लेकिन हम इसकी पुष्टि करते हैं कि हम उनसे बात करेंगे कि वह ब्रिटेन में जो कार्यक्रम करना चाहते हैं, उस संबंध में कैसे सही प्रकार से वीजा के लिए आवेदन किया जाए।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button