अमरनाथ यात्रियों पर हमला: ‘बस के मिलिट्री कैंप पहुंचने तक गोलियां बरसाते रहे आतंकी’
श्रीनगर/अहमदाबाद। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर किए गए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 32 घायल हो गए। श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर अनंतनाग के बाटेंगू में हुए इस हमले में आतंकियों ने गुजरात से आई यात्रियों की एक बस को निशाना बनाया। इससे पहले आतंकियों ने पास में स्थित एक पुलिस कैंप और नाके पर भी हमला किया, लेकिन वहां कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बस पर हमला किया। इस हमले से देश भर में रोष पैदा हुआ है और लोगों ने जमकर निंदा की है। इस बीच कुछ घंटों की रोक के बाद पहलगाम और बालटाल के रूट से यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है।

2 जुलाई को अमरनाथ यात्रा के लिए निकली थी बस
गुजरात के साबरकांठा के एसपी पी.एल. मॉल ने बताया, ‘वलसाड के ओम ट्रैवल्स की बस नंबर GJ09Z9976 2 जुलाई को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुई थी। बस मालिक जवाहर देसाई के हर्ष भी यात्रियों में शामिल थे। अमरनाथ के दर्शन करने के बाद लौट रही बस पर हुए हमले में घायल लोगों में हर्ष देसाई भी शामिल थे।’
हिजबुल और लश्कर पर हमले का शक
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन की सक्रियता है। इसके अलावा लश्कर-ए-तैयबा पर भी इस हमले का शक है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के खतरे को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था। पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में ढेर हुए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की मौत की बरसी पर आतंकी हमले की फिराक में थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]