अमर का आजम खान पर तंज, क्या फिर से विदेश में कपड़े उतरवाना चाहते हैं!

लखनऊ/मिर्जापुर। दादरी मामले को यून ले जाने को लेकर अखिलेश सरकार के कद्दावरी नेता आजाम खान पर अमर सिंह ने जमकर चुटकी ली। फिलहाल, सपा से बाहर चल रहे अमर ने पूछा है, क्या आजम खान फिर विदेश में अमर्यादित तलाशी का सामना करना चाहते हैं। अमर सिंह ने मंगलवार को आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि “वह पहले भी एक बार अखिलेश के साथ अमरीका गए थे”, तब एयरपोर्ट पर उनके कपड़े उतरवा दिए थे। अब वो क्यों यूएन जाना चाहते है! उन्हें फिर से कपड़े उतरवाने हैं!
अमर सिंह ने विंध्याचल में अमर सिंह फैन्स क्लब\’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आजम खान द्वारा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिकायत संयुक्त राष्ट्र से करने संबंधी सवाल पर तंज भरे लहजे में कहा, आजम साहब कद्दावर नेता हैं। मैं उनके बारे में अब कोई टिप्पणी करने की हिमाकत नहीं कर सकता। मुझे उनसे बहुत डर लगता है।
अमर सिंह ने कहा, एक बार मैं पार्टी हित में आजम खान के खिलाफ बोला था, तब उन्होंने मुझे और जयप्रदा को पार्टी से निकलवा दिया था। अब मेरी दो बेटियां हैं, मुझे डर है कि अबकी बार बोलूंगा तो कहीं वह मुझे दुनिया से ही न निकलवा दें। मुझसे उनके बारे में कुछ न बुलवाइए। मुझे बख्श दीजिए।
हालांकि उन्होंने कहा कि आजम खान संयुक्त राष्ट्र जाना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें उसी हवाई अड्डे पर जाना पड़ेगा जहां इससे पहले उनके कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी। क्या वह दोबारा संयुक्त राष्ट्र जाना चाहते हैं? मैं चाहता हूं कि उनके बदन पर कपड़े बने रहें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]