अमिताभ बच्चन बन सकते थे FTII के चेयरमैन!

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। फिल्म ऐंड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन नियुक्त किए गए गजेंद्र चौहान का नाम 6 महीने पहले इस पद के संभावितों की लिस्ट तक में नहीं था। इस पद के लिए पहले अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और श्याम बेनेगल जैसी हस्तियों का नाम सुझाया गया था, मगर इन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर में ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की थी, जो FTII को ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ बना सकते हैं। मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा अप्रूव किए गए इस नोट में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, विधु विनोद चोपड़ा और जाह्नु बरुआ को संभावितों के तौर पर जगह दी गई थी। मगर इस लिस्ट को नजरअंदाज करते हुए और नामों पर चर्चा की गई। दूसरी लिस्ट में शामिल ऐक्टर अनुपम खेर, जिनकी पत्नी बीजेपी सांसद हैं, के नाम पर भी बात हुई। इसके अलावा श्याम बेनेगल और अडूर गोपालकृष्णन के नाम पर भी चर्चा हुई, मगर आखिर में सरकार ने टीवी ऐक्टर चौहान को चुना। 2004 से चौहान बीजेपी के सदस्य हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार भी किया था। मंत्रालय ने ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़, इम्तियाज अली, रजत कपूर, विक्टर बनर्जी, सुमित्रा भावे और शशि कुमार जैसी हस्तियों को FTII सोसाइटी में रखने पर भी विचार किया था। यह सोसाइटी चेयरमैन की सहायता करती है। सरकार ने इन्हें भी नजरअंदाज कर दिया। नरेंद्र पाठकर, प्रांजल सैकिया और राहुल सोलापुरकर की नियुक्त किया गया, जिनकी संघ परिवार से करीबी रही है। मगर साथ ही विद्या बालन, राजू हीरानी और संतोष सीवान जैसी फिल्मी हस्तियों को भी सदस्य बनाया गया। सीवान, बरुआ और पल्लवी जोशी ने विवाद को देखते हुए FTII से इस्तीफा दे दिया है। स्टूडेंट पिछले करीब एक महीने से विरोध कर रहे हैं और रह रहे हैं कि चौहान FTII का चेयरमैन बनने के लायक नहीं हैं। मगर सरकार भी इस कदम से पीछे हटने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि गजेंद्र चौहान को FTII का चेयरमैन बनाने से अरुण जेटली खुश नहीं हैं। अभी वह वित्त मंत्रालय के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी संभाल रहे हैं, मगर I&B मिनिस्ट्री का ज्यादातर काम, खासकर नियुक्तियां राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौर ही देखते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पहली दो लिस्टों में शामिल नामों को नामंजूर करने के बाद राठौर ने दो महीने पहले गजेंद्र चौहान के नाम के साथ तीसरी लिस्ट अपने वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली को सौंपी थी। इसे मंत्रालय के बाहर के लोगों की सलाह पर तैयार किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग भी शामिल थे। चौहान की नियुक्ति को लेकर राज्यवर्धन राठौर का कहना है कि उन्हें इसलिए FTII का चेयरमैन बनाया गया, ताकि वह कैंपस मे ज्य़ादा वक्त तक मौजूद रह सकें और संस्थान के लिए बेहतर काम कर सकें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]