अमेरिका-क्यूबा में 54 साल बाद ‘दोस्ती’, खोलेंगे दूतावास

वॉशिंगटन। अमेरिका और क्यूबा के बीच 54 साल के लंबे गतिरोध के बाद राजनयिक संबंध बहाल हो गए हैं। दोनों देशों ने वॉशिंगटन और हवाना में दूतावास खोलने के लिए समझौता किया है।
शीत युद्ध के समय से चली आ रही दशकों पुरानी दुश्मनी को खत्म करने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अमेरिकी सूत्रों ने बताया, ‘हम गुरुवार को औपचारिक रूप से घोषणा करेंगे कि अमेरिका और क्यूबा के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध फिर से स्थापित करने और एक-दूसरे की राजधानियों में दूतावास स्थापित करने के लिए समझौता हुआ है।’ उम्मीद है कि बराक ओबामा सार्वजनिक तौर पर समझौते की घोषणा करेंगे। उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान की बड़ी विदेश नीति उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध पांच दशकों तक टूटा रहा। सहयोगियों द्वारा 18 महीने तक चली गुप्त वार्ताओं के बाद ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो दिसंबर में संबंध फिर से बनाने के लिए सहमत हुए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]