अमेरिका में अवैध एंट्री पर 68 भारतीय पकड़े गए

वाशिंगटन।अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में 68 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। उन्हें वॉशिंगटन के सिएटल के पास एक हिरासत केंद्र में रखा गया है।एनएपीए (नार्दर्न अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन) के निदेशक सतनाम सिंह चहल ने बताया कि इनमें से आधे लोगों को पिछले एक महीने में हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए अधिकांश लोगों का संबंध पंजाब से है।
वहीं, आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम एन्फोर्समेंट) के पश्चिमी क्षेत्र की प्रवक्ता वर्जिनिया काइस ने बताया कि फिलहाल सभी 68 भारतीयों को टैकोमा के हिरासत केंद्र में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी की तारीख अलग अलग है तथा अधिकांश को इस साल हिरासत में लिया गया है। चहल ने बताया कि भारतीयों को सरकारी हिरासत केंद्रों में भेजे जाने पर, यह तय करने में महीनों लग सकते हैं कि इन्हें निर्वासित कर दिया जाए या देश में रहने की इजाजत दे दी जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]