अमेरिका में मोदी पर राहुल का बड़ा हमला, कहा- ‘मैं पीएम उम्मीदवार बनने को तैयार’

कैलिफोर्निया। अमेरिका के बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण दिया. इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कश्मीर में फैली अशांति और नोटबंदी से गिरी विकास दर के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
पीएम उम्मीदवार बनने को तैयार- राहुल
राहुल गांधी ने आज कई मुद्दों पर बोलते हुए कहा, ”मैं पीएम पद का उम्मीदवार बनने को तैयार हूं. हमारी पार्टी में लोकतंत्र है और अगर पार्टी कहेगी तो मैं जिम्मेदारी लूंगा.” राहुल ने आगे कहा, ”मैं सरकार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. अगर हमारी सराकर बनी तो हम कानून बनाने की प्रक्रिया में भी सुधार करेंगे.”
I am absolutely ready for that, but our party works acc to organizational elections: Rahul Gandhi in #UCBerkeley on taking up executive role
— ANI (@ANI) September 12, 2017
कश्मीर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा
राहुल ने कश्मीर में अशांति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा, ‘’ नौ साल मैंने मनमोहन सिंह, चिंदबरम, जयराम नरेश के साथ मिलकर कश्मीर पर काम किया और 2013 में हमने मनमोहन को गले लगाकर कहा कि आप की सबसे बड़ी सफलता कश्मीर में आतंकवाद को कम करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमनें कश्मीर को लेकर कभी बड़े-बड़े भाषण नहीं दिए, हमनें वहां पर पंचायती राज पर काम किया और छोटे लेवल पर लोगों से बात की.’’
By 2013,we basically broke the back of terror, I hugged PM Manmohan Singh and told him it was one of the biggest achievements:R Gandhi
— ANI (@ANI) September 12, 2017
राहुल ने कहा, ”साल 2014 में कश्मीर में फिर सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ गई. कश्मीर में कई पार्टियां हैं. पीडीपी ने नए लोगों को राजनीति में लाने का काम किया, लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद ये चीज बंद हुई. अब युवा आतंकियों के पास जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को जगह दे दी और देखिए हिंसा बढ़ गई.”
So he(PM Modi) massively opened up space for the terrorists in Kashmir, and you saw the increase in violence: Rahul Gandhi pic.twitter.com/mJCMrDy5eO
— ANI (@ANI) September 12, 2017
नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई-राहुल
राहुल ने नोटबंदी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है. इससे हमारी विकास दर दो फीसदी तक गिर गई है.” राहुल ने कहा, ”कांग्रेस, बीजेपी और आरएसएस की तरह नहीं है. मेरा काम लोगों का सुनना है और उसके बाद फैसला लेना है. मैं किसी और की तरह खड़ा होकर नहीं बोलता देखिए मैं ये कर दूंगा.”
राहुल ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”बीजेपी एक ऐसी मशीन है, जहां सिर्फ मेरे बारे में गलत चीजें फैलाई जाती हैं और यह ऑपरेशन एक सभ्य पुरुष (नरेंद्र मोदी) की तरफ से चलाया जाता है जो हमारे देश को चला रहा है.”
There is a BJP machine,about 1000 guys sitting on computers&telling you about me: Rahul Gandhi on question of being a reluctant politician pic.twitter.com/JzyJj6CU6c
— ANI (@ANI) September 12, 2017
हिंसा से किसी का भला नहीं होगा-राहुल
राहुल ने भाषण की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और इंदिरा गांधी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”मेरी दादी की हत्या कर दी गई, लेकिन हिंसा से किसी का भला नहीं होगा.” राहुल ने कहा, ”किसी के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करना और आक्रामक रुख से आगे बढ़ना खतरनाक होता है. भारत में अहिंसा के विचार को हमेशा आगे रखा जाता है.”
मैंने हिंसा के कारण अपने पिताजी- दादी को खो दिया- राहुल
राहुल ने आगे कहा, ”हिंसा के विचार ने ही भारत के लोगों को आगे बढ़ने में मदद की है. अहिंसा का विचार आज खतरे में है.” उन्होंने कहा, हिसा और गुस्सा हमें बर्बाद कर सकते हैं. मैंने अपने पिताजी (राजीव गांधी) और दादी (इंदिरा गांधी) को हिंसा के कारण खो दिया था. अगर मैं हिंसा को नहीं समझूंगा तो कौन समझेगा.” राहुल ने कहा, ”जब आप अपने लोगों को खो देते हो तो आपको गहरी चोट लगती है.”
I lost my father,my grandmother to violence, if I don’t understand violence then who will?: Rahul Gandhi in #UCBerkeley
— ANI (@ANI) September 12, 2017
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]