अरुण जेटली के निधन से क्रिकेट जगत में शोक, श्रद्धांजलि संदेशों का लगा तांता

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. एक राजनेता और वकील होने के अलावा जेटली का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं था. वे लंबे समय तक दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रहे थे, और उनका हमेशा ही क्रिकेट जगत से गहरा संबंध रहा. उनके जाने से भारतीय क्रिकेट जगत स्तब्ध है. सोशल मीडिया पर हर तरफ से उनके लिए शोक संदेश आ रहे हैं.

लंबे समय से बीमार चल रहे थे जेटली
जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था। वे 66 वर्ष के थे. वे यहां एम्स में 9 अगस्त से भर्ती थे और उनका इलाज वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा था. पिछले दिनों अरुण जेटली को एक्‍स्‍ट्राकारपोरल मेंब्रेन ऑक्‍सीजनेशन (ECMO) और इंट्रा ऐरोटिक बैलून (IABP) सपोर्ट पर रखा गया था. जेटली लगातार 13 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे. वे 1999 से लेकर 2012 तक डीडीसीए तक अध्यक्ष रहे. . उनके कार्यकाल में दिल्ली क्रिकेट कोमें एक विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला के नवीकरण जैसी सुविधाएं मिली थी.

भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि दी हैं.

Gautam Gambhir

@GautamGambhir

A father teaches u to speak but a father figure teaches u to talk. A father teaches u to walk but a father figure teaches u to march on. A father gives u a name but a father figure gives u an identity. A part of me is gone with my Father Figure Shri Arun Jaitley Ji. RIP Sir.

2,392 people are talking about this

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जेटली का दिल्ली क्रिकेट के लिए अतुल्यनीय योगदान दिया.

Virender Sehwag

@virendersehwag

Pained at the passing away of ji. Apart from having served greatly in public life , he played a huge role in many players from Delhi getting an opportunity to represent India. There was a time when not many players from Delhi got a chance at the highest level ..cont

2,026 people are talking about this

वीवीएस लक्ष्मण ने उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

VVS Laxman

@VVSLaxman281

Saddened to learn about the passing away of Shri ji. My deepest condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti !

View image on Twitter
244 people are talking about this
अरुण जेटली के बचपन से क्रिकेट का शौक रहा था. उन्होंने अपनी युवाअवस्था में काफी क्रिकेट खेला भी था, बाद में वे कुशल क्रिकेट प्रशासक साबित हुए.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button