अश्विन सीरीज से बाहर, हरभजन टीम में शामिल

तहलका एक्सप्रेस, कानपुर। ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण साउथ अफ्रीका के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हरभजन सिंह को उनके स्थान पर मौका दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान जारी कर इस खबर दी पुष्टि कर दी है। बोर्ड ने कहा है अश्विन ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान साइड स्टेन (मांसपेशियों) में खिंताब के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं।
बोर्ड ने कहा है कि उसके डॉक्टर अश्विन की चोट का आकलन करेंगे और फिर बता सकेंगे कि वह कितने दिनों में फिट होकर टीम में वापसी कर सकेंगे। उनके स्थान पर फिरकी गेंदबाज हरभजन को टीम में शामिल किया गया है।
भज्जी टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे और एक मैच में खेले थे। भज्जी को इंदौर में होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले टीम से जुड़ने को कहा गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]