आंध्र प्रदेश: मिनी ट्रक और बस की टक्कर, 8 महिलाओं समेत 15 बरातियों की मौत


रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुडलुरु मंडल के चेरलोपल्ली गांव में हुई। बरातियों से भरे एक मिनी ट्रक और एक प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। ट्रक में 25 लोग सवार थे। वे एक शादी में शरीक होने मलाकोंडा से चेवुरु गांव जा रहे थे।पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बस ड्राइवर और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गए। बस में कोई पैसेंजर सवार नहीं था। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। पुलिस के मुताबिक, मौका ए वारदात का सीन बेहद खौफनाक था। लाशें इधर उधर पड़ी हुई थीं। हर तरफ खून बिखरा हुआ था। चीफ मिनिस्टर चंद्रबाबू नायडू ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर एस रघावरा राव को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया।
एक महीने पहले ही हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि पिछले महीने आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। कबड्डी का टूर्नामेंट जीतकर लौट रही एक टीम के 11 मेंबर्स की मौत हो गई थी। वे एक मिनी ट्रक में सवार थे, जिसमें कोयला भरा हुआ था। यह ट्रक बेकाबू होकर पलट गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]