आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के लिए वेस्ट इंडी़ज नहीं कर पाया क्वॉलिफाइ

दुबई। पिछले कुछ समय से उतार चढ़ाव से गुजर रही वेस्ट इंडीज की टीम इंग्लैंड में 2017 में होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफी के लिए क्वॉलिफाइ करने में नाकाम रही क्योंकि वह 30 सितंबर 2015 तक वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमों में जगह नहीं बना पाई। यह 1998 में इस टूर्नमेंट की शुरुआत के बाद पहला अवसर होगा जब कैरेबियाई देश इसका हिस्सा नहीं होंगे।
आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफी 2017 में जिन आठ टीमों को जगह मिली है उनमें (रैंकिंग के अनुसार) ऑस्ट्रेलिया, मौजूदा चैंपियन भारत, 1998 का विजेता साउथ अफ्रीका, 2000 का चैंपियन न्यू जीलैंड, 2002 का सह चैंपियन श्रीलंका, मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं।
बांग्लादेश ने आखिरी बार भारत में आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफी में हिस्सा लिया था। तब इसमें क्वॉलिफाइंग राउंड भी हुआ करता था। वह तब श्रीलंका से 37 रन से और वेस्ट इंडीज से दस विकेट से हार गया था। उसने एकमात्र जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ 101 रन से दर्ज की थी।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 से ही बांग्लादेश की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने पाकिस्तान, भारत और साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज जीतीं जिससे वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचने में सफल रही।
चैंपियन्स ट्रोफी 2017 में कुल 15 मैच होंगे। इसके लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा तथा प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली दो टीमें सेमी फाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप और आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफी का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। अब जबकि आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफी 2017 के लिए टीमों की पुष्टि कर दी गई है तब अगला महत्वपूर्ण क्वॉलिफिकेशन तिथि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग होगी। इसमें 30 सितंबर 2017 तक शीर्ष आठ पर रहने वाली आठ टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए सीधे क्वॉलिफाइ करेंगी।
इसके बाद की चार टीमों को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2018 में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसमें आईसीसी क्रिकेट लीग चैंपियनिशप और आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन दो से आगे बढ़ने वाली टीमें भी हिस्सा लेंगी।
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (30 सितंबर 2015 के अनुसार): 1. ऑस्ट्रेलिया (127 पॉइंट), 2. भारत (115 पॉइंट), 3. साउथ अफ्रीका (110 पॉइंट), 4. न्यू जीलैंड (109 पॉइंट), 5. श्रीलंका (103 पॉइंट), 6. इंग्लैंड (100 पॉइंट), 7. बांग्लादेश (96 पॉइंट), 8. पाकिस्तान (90 पॉइंट), 9. वेस्ट इंडीज (88 पॉइंट), 10. आयरलैंड (49 पॉइंट), 11. जिम्बाब्वे (45 पॉइंट), 12. अफगानिस्तान (41 पॉइंट)
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]