आखिरी 2 वनडे और टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली। संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली सीनियर चयनसमिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो वनडे और पहले दो टेस्ट मैचों के लिये टीम का ऐलान कर दिया। बाकी बचे दो वन डे मैचों के लिए उमेश यादव की जगह एस अरविंद को जगह दी गई है।
वहीं पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में एक बार फिर रविन्द्र जडेजा की वापसी हुई है। जड़ेजा को अश्विन की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं वनडे टीम में किसी तरह का हैरानी भरा फैसला होने की संभावना नहीं है।
इन सभी चीज़ों को देखते हुए वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर 1 टीम साउथ-अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ये संयोजन देखने को मिल सकता है।
दो वनडे के लिए टीमः
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, भुवनेश्वर कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, गुरकीरत सिंह, एस अरविंद ।
पहले दो टेस्ट के लिए टीमः
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, केएल राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, वरूण एरोन, इशांत शर्मा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]