आज कोविंद लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, मुखर्जी नए आवास में जाएंगे

नई दिल्ली। पूर्व बीजेपी सदस्य और आरएसएस स्वयंसेवक रामनाथ कोविंद मंगलवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। दोपहर 12.15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। चीफ जस्टिस जे.एस खेहर कोविंद को शपथ दिलाएंगे और इसके बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और नव निर्वाचित राष्ट्रपति अपनी कुर्सियों की अदला-बदली करेंगे।

जैसा कि नियम है कि कुर्सी बदलने के बीच के चंद मिनटों के लिए जस्टिस खेहर राष्ट्रपति समझे जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कोविंद प्रणव मुखर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन से संसद तक की यात्रा बग्गी से करेंगे। इस दौरान मुख्रजी बाईं तरफ और कोविंद दाईं तरफ बैठेंगे। शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय वे दोनों अपने पोजिशन बदल लेंगे और एक-दूसरे की जगह पर आ जाएंगे।

चीफ जस्टिस खेहर, स्पीकर सुमित्रा महाजन और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी सेंट्रल हॉल की ओर जाते हुए उनके साथ होंगे। शपथ ग्रहण के बाद सेंट्रल हॉल में नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भाषण होगा। इसके बाद मुखर्जी कोविंद के साथ अपने नए आवास 10 राजाजी मार्ग पहुंचेंगे, जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली उनका स्वागत करेंगे।

इसके बाद तीनों सेनाओं के दस्ते कोविंद को लेने उनके पुराने घर जाएंगे। उन्हें बग्गी में बैठाकर राष्ट्रपति भवन तक लाया जाएगा। जहां प्रांगण में सेना के तीनों अंगों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

पूर्व राष्ट्रपति को एक सरकारी वाहन, ड्राइवर और ईंधन सरकार की तरफ से दिया जाता है। मुखर्जी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि उनके ऑफिस से टोयोटा कैमरी कार के लिए कहा गया है। पहले राष्ट्रपति पद के दौरान मुखर्जी मर्सेडीज़ से सफर किया करते थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button