आतंकवादी लगा रहे थे मोदी-मुफ्ती के खिलाफ नारे

श्रीनगर। पीओके में हिजबुल मुजाहिदीन के कैम्प में अाधुनिक हथियारों से लैस 20 से अधिक आतंकवादियों को देखा गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक विडियो में हिजबुल के कैम्प में 20 से ज्यादा आतंकवादी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मास्क नहीं पहने है। सूत्रों के अनुसार, ये नियंत्रण रेखा के जरिए भारत में घुसने का मौका तलाश रहे हैं।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया में हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नए आतंकवादियों का फोटो वायरल हुआ था। इससे सुरक्षाकर्मियों की चिंता बढ़ गई है। इनकी चिंता बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि इन्होंने 30 से अधिक लापता युवकों की तस्वीर इकट्ठी की है, जिनके आतंकवादी संगठन से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]