आरक्षण को कोई हाथ तक नहीं लगा सकता: पीएम मोदी

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव में 28 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को नालंदा में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने आरक्षण का मुद्दा फिर से उठा दिया। पीएम ने कहा, ‘देश के कई राज्यों (गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान) में हमारी सरकार रही है और अब भी है, लेकिन वहां कभी भी आरक्षण पर खरोंच तक नहीं आई। समाज के पिछड़े लोगों को डॉ. आंबेडकर जो अधिकार देकर गए हैं, उसे हमारी सरकार कभी नहीं छीनेगी। आरक्षण को कोई हाथ तक नहीं लगा सकता।’
पीएम ने कहा, ‘अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आती है तो बिहार में उद्योगों को दोबारा जिंदा करने के लिए एक कमिटी बनाई जाएगी।’ पीएम मोदी के ये छह वादे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ के जवाब में आए हैं। नीतीश ने अपने ‘सात निश्चय’ की घोषणा बिहार चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले अगस्त में की थी।
इन निश्चय के तहत नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से बेरोजगारी भत्ता, नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण, पाइपलाइन से पानी आपूर्ति और प्रत्येक घर को बिजली कनेक्शन फ्री में देने का वादा किया था। हालांकि, छपरा की रैली में पीएम विकास के मुद्दे पर नीतीश और लालू पर निशाना साधना नहीं भूले। उन्होंने कहा, ‘लालू और नीतीश अपनी चुनावी रैली में सिर्फ मोदी, मोदी, मोदी चिल्लाते रहते हैं।’
Bihar is all set for change. Phenomenal enthusiasm for NDA. Will address rallies in Marhaura, Hajipur, Nalanda and Sona.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2015
पीएम ने कहा कि नीतीश और लालू को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आखिर बिहार का युवा राज्य छोड़कर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन क्यों कर रहा है। अगले छह दिनों में पीएम मोदी बिहार में 17 रैलियां संबोधित करने वाले हैं। साथ ही, बीजेपी ने इन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया कि शुरुआती दो चरण के मतदान में पार्टी पिछड़ गई है।
No words on gruesome killing of Dalit children in Haryana, mob lynching in Dadri or skyrocketing prices of dal (3/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
पीएम के सभी आरोपों के जवाब में ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर हरियाणा में दलित परिवार के घर में लगाई आग का मुद्दा उठा दिया। इस घटना में घर में मौजूद दो बच्चों की मौत हो गई थी और दंपती बुरी तरह जल गया था। गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार है।
No words on promises he made & then conveniently forgot- black money, farmer MSP, youth employment, special status for Bihar- lists goes on
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]