आरबीआई ने बताया, कैसा होगा 2000 रुपये का नोट

reserve-bank-of-indiaनई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नए नोट के फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। आरबीआई के मुताबिक महात्मा गांधी सीरीज के तहत गवर्गनर डॉ. उर्जित पटेल की ओर से हस्ताक्षरित ₹ 2000 के बैंक नोट जारी किए जाएंगे। इन नोटों के दोनों ओर कोई इनसेट लेटर नहीं होगा। इसके अलावा पिछले हिस्से पर मुद्रण वर्ष ‘2016’ अंकित होगा। इसके अलावा नोट के पिछले हिस्से में भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियान मंगलयान की सफलता को दर्शाता हुआ चित्र भी होगा। इस नए नोट का कलर मैजेंटा है।

इस नए नोट के अगले और पिछले भाग पर अन्य डिजाइन ऐसे हैं, जो नोट के रंग के समस्त स्वरूप से मिले-जुले हैं। आरबीआई के मुताबिक 2000 रुपये के नए नोट की विशेषता इस प्रकार होगी।
अगला हिस्सा–

1.‘2000’ सहित आरपार मिलान मुद्रण

2. मूल्यवर्ग ‘2000’ सहित लेटेंट प्रतिमा

3. देवनागरी लिपि में ‘2000’ अंक

4. बीच में महात्मा गांधी का चित्र

5. बैंकनोट के बाईं ओर माइक्रो लेटर में ‘RBI’ व ‘2000’

6. बारीयुक्त सुरक्षा धागा। इस नोट में मुद्रित भारत, RBI, व ‘2000’ के चिन्ह के कलर लाइट में बदल जाएंगे। बैंकनोट को तिरछा कर देने पर सुरक्षा धागा हरे की बजाय नीले रंग में दिखेगा ।

7. बाईं ओर गारंटी खंड, गवर्नर के हस्ताक्षर सहित वचन –खंड और भारतीय रिज़र्व बैंक का चिन्ह है।

8. निचले हिस्से में बाईं ओर लाइट में रंग बदलने वाली स्याही में (हरा से नीला रंग) 2000 सहित रुपये का चिन्ह।

9. दाहिनी ओर अशोक स्तम्भ का चिन्ह, महात्मा गांधी का चित्र व इलेक्ट्रोटाइप (2000) वॉटर-मार्क

10. बाईं ओर ऊपरी तरफ तथा दाईं ओर निचले हिस्से में दाईं तरफ संख्या पैनल में बाए से दायी ओर बढ़ते आकार के अंक।

कमजोर दृष्टि के व्यक्तियों के लिए –

महात्मा गांधी की प्रतिमा, अशोक स्तम्भ चिन्ह, ब्लीड रेखाएं, और पहचान चिन्ह उभारदार छपाई में होगा ।

11. दाहिनी तरफ उभारदार छपाई में ₹ 2000 सहित आयत

12. बाईं और दाहिनी ओर उभारदार मुद्रण में सात तिरछी ब्लीड रेखाएं

पिछला हिस्सा

13. बाईं तरफ नोट का मुद्रण वर्ष

14. घोष वाक्य सहित स्वच्छ भारत चिन्ह

15. मध्य में भाषा पटल

16. मंगल-यान का चित्र

17. देवनागरी लिपि में मूल्य संख्या ‘2000’

बैंकनोट का आकार 66 mm x 166 mm होगा ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button