इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ सेमीफाइनल में पहुंचीं सुपर साइना

नई दिल्ली। सिरी फोर्ट के कोर्ट पर जूझती हुई सुपर साइना की जीत करोड़ों भारतीय फ़ैन्स के लिए एक शानदार खबर है। उन फ़ैन्स के लिए भी जो दिल्ली से करीब डेढ़ हजार किलोमीटर दूर मुंबई में टीम इंडिया की हार के बाद मायूसी से भर गए थे।
इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ में दक्षिण कोरिया की आठवीं रैंकिंग वाली सुंग जी ह्यून ने छठी वर्ल्ड रैंकिंग वाली साइना नेहवाल से पहला गेम 21-19 से जीत लिया। दूसरा गेम साइना ने 21-14 से अपने पक्ष में किया।
तीसरे गेम में साइना की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के आखिर में भी साइना कई बार पिछड़ती दिखीं। यहां तक कि साइना की मां उषा नेहवाल स्टैंड्स से परेशान नजर आईं। लगा कि वे साइना की गलतियों के बारे में भी बता रही हैं।
आखिरकार साइना नेहवाल ने 21-19, 14-21, 21-19 से मैच जीता और सेमीफाइनल में जगह बना ली। साइना ने मैच जीतने में एक घंटा 23 मिनट का वक्त लिया। सेमीफाइनल में साइना की टक्कर लंदन ओलिंपिक चैंपियन और वर्ल्ड नंबर 2ली ज़ुएरेई से होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]