इंद्राणी मुखर्जी की डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव, जल्द होंगी डिस्चार्ज

मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी की डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुधवार को उन्हें फिर से मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है,”इंद्राणी की डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव है, उनकी कंडीशन बेहतर हो रही है।”
डॉक्टरों के मुताबिक उनकी डेंगू की दूसरी जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। इससे पहले, इंद्राणी को बीते दो अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब वह जेल के भीतर बेहोश होकर गिर गई थी। कुछ दिनों के बाद उसको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
अस्पताल के डीन डॉक्टर टीपी लहाने ने बताया कि इंद्राणी को बायकला स्थित महिला जेल से बुधवार दोपहर के समय अस्पताल लाया गया। भायखला महिला जेल के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी अदालत को दी थी। जेल अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट आरवी अडोने के समझ पेश की है। दरअसल मंगलवार को सीबीआई ने अर्जी दाखिल कर इंद्राणी को कोर्ट में पेश करने की मांग की थी। सीबीआई ने अदालत को बताया था कि उसके पास कुछ फोन रिकार्डिंग हैं। जिसमें कथित रूप से इंद्राणी की आवाज है। इसे पुख्ता करने के लिए उसे इंद्राणी की आवाज का नमूना चाहिए।
जेल अधिकारी के मुताबिक अदालत को बताया गया है कि इंद्राणी का प्लेटलेट घटकर 65 हजार हो गया है, आशंका है कि इंद्राणी को डेंगू हो गया है। इस मामले में स्थानीय अदालत ने 19 अक्टूबर को इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना तथा उसके ड्राइवर श्यामवर राय की हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। उसकी गिरफ्तारी और लंबी पूछताछ के बाद सात सितंबर को अदालत ने इंद्राणी और राय को 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था, जिसे बाद में बढ़ाकर पांच अक्टूबर और फिर 19 अक्टूबर तक कर दिया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]