इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल से आज फिर पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

नई दिल्ली/गुवाहाटी। हाई-प्रोफाइल शीना हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल बोरा इस मामले में आगे की पूछताछ के लिए शुक्रवार को मुंबई में रवाना हो गए। मिखाइल शुक्रवार सुबह मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस के दो अधिकारियों के साथ गुवाहाटी के करीब स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे।
मुंबई पुलिस ने इससे पूर्व मिखाइल से उनके नाना-नानी के घर और गुरुवार शाम दिसपुर पुलिस थाने में शीना हत्याकांड के बारे में पूछताछ की थी। स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिखाइल ने इस बात को साबित करने वाले दस्तावेज मुहैया कराए कि वह और शीना इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी की जैविक संतान हैं। उन्होंने इंद्राणी और शीना बोरा के बीच हुई बातचीत से संबंधित कुछ ईमेल, शीना, इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की कुछ तस्वीरें भी उपलब्ध कराई हैं।
सादा कपड़ों में मुंबई पुलिस का एक अधिकारी और असम पुलिस का एक कांस्टेबल हत्या मामले की जांच के लिए यहां गणेशगुड़ी क्षेत्र में सुंदरपुर बाईलेन वन पर स्थित आवास संख्या आठ में पहुंचे। मिखाइल के घर के अंदर जाते वक्त पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि यह संवेदनशील मामला है। जांच जारी है। पुलिस अधिकारी के जाने के करीब आधे घंटे बाद बाहर आए मिखाइल अपने दो दोस्तों के साथ अपनी कार में बैठकर चले गये। सुबह तक बयान दे रहे मिखाइल से जब संवाददाताओं ने पूछा कि मुंबई पुलिस के साथ बैठक में क्या बात हुई और क्या उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा, उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]