इतने दिनों तक हनीप्रीत को छिपाने में पंजाब कांग्रेस के एक बड़े नेता का हाथ!, हनीप्रीत का नया ‘पापा’ कौन है?

बलात्कार के आरोप में जेल की हवा खा रहे बाबा गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा सामने आ गई है। पुलिस ने उसे पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह बात सामने आ गई है कि इतने दिनों तक हनीप्रीत को छिपाने में पंजाब कांग्रेस के एक नेता का हाथ था। 25 अगस्त से ही फरार रही हनीप्रीत ने पुलिस को इस दौरान अपनी लोकेशन की जानकारी दी है। साथ ही उन लोगों के नाम भी बता दिए हैं, जो उसकी मदद कर रहे थे। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम पंजाब कांग्रेस के एक नेता का है जिसकी जांच अभी चल रही है। अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ ने भी दावा किया है कि हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह बीते दिनों में कई कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में थी। वह किन कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में थी और इसका मकसद क्या था, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पंजाब कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का हनीप्रीत को गायब कराने में हाथ था। मकसद यह था कि जब उसे लेकर मीडिया में खबरें चलेंगी तो हरियाणा सरकार की फजीहत होगी। टाइम्स नाऊ के रिपोर्टर ने बताया है कि एक कांग्रेसी नेता ही हनीप्रीत को बता रहा था कि उसे कब और क्या करना है और कहां जाना है। एक जगह से दूसरी जगह वो पंजाब के एक विधायक की गाड़ी से आ-जा रही थी ताकि सिक्योरिटी के कारण पुलिस उसे पकड़ न सके। हरियाणा पुलिस के कई अफसर भी चोरी-छिपे हनीप्रीत की मदद कर रहे थे। कुछ अफसरों के नाम भी पुलिस को मिले हैं। ये वो अफसर हैं जो राजनीतिक तौर पर कांग्रेस के लिए निष्ठावान बताए जाते हैं।
हरमिंदर जस्सी को लेकर शक
वैसे कुछ समय पहले से ही पंजाब में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरमिंदर सिंह जस्सी का नाम हनीप्रीत से अपने रिश्तों के कारण सामने आता रहा है। डेरे के अनुयायी रहे भूपेंद्र सिंह गोरा ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि पंजाब कांग्रेस के नेता हरमिंदर सिंह जस्सी ने हनीप्रीत को अपनी कस्टडी में रखा हुआ है। गोरा का आरोप है कि जिस समय हरियाणा सरकार ने डेरा में सर्च के लिए हाईकोर्ट में अपील लगाई हुई थी, उसी समय जस्सी डेरे के सामान को ठिकाने लगाने में लगा था। गोरा ने तभी कहा था कि हरियाणा पुलिस अगर जस्सी से पूछताछ करेगी तो यकीनन न केवल हनीप्रीत का पता चल जाएगा, बल्कि डेरे से गायब सामान का भी पता मिल जाएगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग खुलकर इस मामले में लिख रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि मीडिया हरियाणा पुलिस और सरकार से सवाल पूछती रही, जबकि हनीप्रीत को पंजाब कांग्रेस ने छिपा रखा था।
हनीप्रीत को अब तक कैप्टन अमरिंदर की तरफ से प्रोटेक्शन मिली हुई थीl आखिर क्यों कांग्रेस ने हनीप्रीत जैसी दोषी को छुपाकर रख रखा था!
— Deepak (@Deepak16549371) October 3, 2017
देश का मीडिया हनीप्रीत के मामले मे हरियाणा पुलिस को दोष दे रहीं हैं जबकि मदद पंजाब कांग्रेस के नेता कर रहे थे
— Mithilesh Singh (@Mithile65199020) October 3, 2017
गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत ने कहा कि भागने में उसको कुछ कांग्रेस के नेताओं से समर्थन दिया था
वाह रे गाँधी वाह!— Bobby Deol (@bobbydeol0) October 3, 2017
हनीप्रीत जैसी खुली दुकान का लायसेंस राशनकार्ड के थोक विक्रेता कांग्रेस के पास ही रहेगा बातआज सिद्ध हो चुकी है।??? @OfficeOfRG @ManishTewari
— raj (@raj48504372) October 3, 2017
अभी जनता को समझ मे आ रहा है कि राम रहीम को इतने साल कांग्रेस जेल जाने से बचाती रही। अब हनिप्रीत को इतने दिन कांग्रेस ही बचाती रही पंजाब में
— Sunil Sharma (@SunilSharmaVapi) October 3, 2017
पिछले 30 दिनों से #हनीप्रीत को #कांग्रेस ने #पंजाब_पुलिस की सुरक्षा में #छुपाकर रखा हुआ था
खुलासे के बाद भागती दिखाई दी #पंजाब_पुलिस।— Brijesh Kumar Singh (@Brijesh02751653) October 3, 2017
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]