इन राज्यों में भी बिक रहे ‘प्लास्टिक के चावल’?

हैदराबाद/विशाखापट्टनम/उत्तराखंड। काफी समय से सोशल मीडिया पर बाजार में प्लास्टिक के चावल बिकने की अफवाह जोर पकड़ रही है। अब इस अफवाह ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड के लोगों को डरा दिया है। मंगलवार को जहां तेलंगाना के शख्स ने किराने की दुकान पर प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत की तो वहीं उत्तराखंड में भी बच्चों के कथित प्लास्टिक के चावल की बॉल बनाकर उससे खेलने का विडियो वायरल हो रहा है।

दो दिन पहले हैदराबाद के सरूरनगर में एक कस्टमर ने बिरयानी पाइंट पर प्लास्टिक के चावल इस्तेमाल होने का दावा किया तो अब मंगलवार को मीरपेट के एक शख्स ने स्थानीय किराने की दुकान में प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत पुलिस से की।

शाम तक सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मीरपेट की इस दुकान पर छापा मारा और चावल के सैंपल लिए। अब इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इस बीच यह अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई कि आंध्र प्रदेश में बड़े स्तर पर प्लास्टिक के चावल बेचे जा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों की बेचैनी बढ़ गई है।

मीरपेट पुलिस ने बताया कि नंदनवनम के निवासी अशोक ने शिकायत दर्ज कर बताया है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें और उनके परिवारवालों को पेट दर्द, हाथों-पैरों में दर्द जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। सोमवार रात जब काम से घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि खाने में जो चावल उन्हें परोसा गया है वह खाने लायक नहीं था और मसला हुआ सा लग रहा था। आंध्र प्रदेश में भी फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे सोशल साइट्स पर प्लास्टिक के चावल की अफवाह ने लोगों को डरा दिया है।

हालांकि अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन संबंधित अधिकारी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। माप-तोल विभाग के असिस्टेंट फूड कंट्रोलर श्रीनिवास राव ने कहा, ‘हमे भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए ही प्लास्टिक या नकली चावल की जानकारी मिली है। अभी तक हमें अपने आला अधिकारियों से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिले हैं लेकिन मैं 4 फूड इंस्पेक्टर्स को भेज कर विखापट्टनम के चावल व्यापारियों के चावल की जांच के लिए भेज रहा हूं।’

राज्य के चावल व्यापारियों ने इन खबरों को झूठा बताया है। चावल व्यापारी के. भीम राव के मुताबिक, ‘शहर में प्लास्टिक के चावल नहीं बिक रहे हैं। भगवान की कृपा से आंध्र प्रदेश में चावल की कोई कमी नहीं है जिसकी वजह से यहां नकली चावल बिके।’

उत्तराखंड का विडियो वायरल
उत्तराखंड के हलद्वानी में भी प्लास्टिक के चावल बिकने की खबर मिली है। यहां रहने वाले पाल फैमिली ने पास की दुकान से चावल खरीदा लेकिन उन्हें स्वाद में कुछ गड़बड़ लगा। यह मामला तब सामने आया जब इस घर के बच्चों का प्लास्टिक के चावल से बॉल बनाकर खेलने वाला विडियो वायरल हुआ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button