इराक की राजधानी बग़दाद में बम ब्लास्ट, 60 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को एक बाजार में विस्फोटक सामग्री से लदा एक ट्रक उड़ा दिया गया, जिससे 60 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई गई है।
इराकी पुलिस के दो अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका बगदाद के व्यस्त इलाके सदर की जमीला मार्केट में हुआ। ब्लास्ट बगदाद के पास एक ट्रक में हुआ। घटना में जख्मी हुए लोगों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर ली है।
इस हमले की अब तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आईएस और अन्य सुन्नी आतंकी संगठन पहले भी इस तरह के हमले इस इलाके में करते रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]