इवांका को गिफ्ट में मिली 40 लाख की साड़ी, 2 महीने में तैयार हुआ ये खास तोहफा

सीएम राव ने इवांका को जो साड़ी गिफ्ट की है उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. इसे करीमनगर जिले के कारीगरों ने तैयार किया है, जिसपर चांदी की महीन सजावट की गई है. तेलंगाना मेंचांदी की कारीगरी का इतिहास करीब 400 साल पुराना है. प्रतिरूपों को तैयार करने के लिए 120 परिवारों के कारीगर दिन-रात लगा रहे जबकि साड़ी का ऑर्डर करीब 2 महीने पहले ही दे दिया गया था.
यही नहीं इवांका को भारत दौरे पर कई और भी तोहफे मिले हैं. उन्हें 2.5 किलो चांदी से बनी चारमीनार का एक प्रतिरूप और 1.5 किलो चांदी से बनी हंस की एक प्रतिमा भी गिफ्ट की गई है. भारत में इवांका के लिए खास डिनर का भी आयोजन किया गया था.
PM मोदी ने दिया स्पेशल गिफ्ट
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका ने साझा रूप से समिट का उद्घाटन किया था. पीएम मोदी ने भी इवांका को लकड़ी का एक बॉक्स भी गिफ्ट किया, जिसपर गुजराती की कारीगरी की गई थी. इस कारीगरी को सडेली क्राफ्ट के नाम से भी जानते हैं. इस क्राफ्ट को सूरत के आसपास के एरिया में बनाया जाता है.
इवांका ने कल कार्यक्रम पीएम मोदी की खूब तारीफ भी की थी. उन्होंने एक चाय वाले से पीएम बनने तक के सफर को अविश्वनीय बताया था और कहा था कि मैं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गर्व महसूस कर रही हूं कि जहां 15 सौ से ज्यादा महिला आंत्रप्रेन्योर्स भाग ले रही हैं. अमेरिका में हम महिला आंत्रप्रेन्योर्स को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]