इशांत शर्मा और चंडीमल को मिली झगड़े की सजा

इशांत शर्मा हुए एक टेस्ट मैच के लिए सस्पेंड
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को एक टेस्ट मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसका अर्थ है कि इशांत अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। आईसीसी ने इशांत, लाहिरु थिरामने, दिनेश चंडीमल और धम्मिका प्रसाद को आचार संहिता का दोषी पाया है।
इशांत के साथ ही श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनेश चंडीमल को भी एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही थिरामने और धम्मिका प्रसाद पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
असल नें तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इशांत शर्मा और श्रीलंकाई खिलाड़ियों में झड़प हो गई थी। भारत की दूसरी पारी के 76वें और अंतिम ओवर में धम्मिका प्रसाद ने इशांत को बाउंसर फेंके। इसके बाद इशांत और धम्मिका प्रसाद आपस में उलझ गए थे। उनकी इस बहस में अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी भी शामिल हो गए थे।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हालांकि इशांत के इस रवैये पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आपको मैदान पर अपना व्यवहार संयमित रखना चाहिए। गावस्कर ने कहा था कि इशांत युवाओं के लिए आदर्श हैं और इस तरह का व्यवहार युवाओं के बीच गलत संदेश देता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]