ईवीएम डेमो: कपिल का तंज, कहा- कल कहेंगे जनता की उंगली में ही गड़बड़ है

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में उठाए गए EVM के कथित गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह भी कह सकती है कि जनता की उंगली में ही गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि चुनाव न जीत पाने पर लोकतंत्र पर सवाल उठाना गलत है। कपिल ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए AAP नेताओं ने EVM का मुद्दा उठाया है।

मंगलवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में EVM में कथित गड़बड़ी किए जाने का डेमो दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल ने कहा, ‘इस देश के चुनावों को दुनिया देखती है। हमारे देश के चुनाव की इज्जत है। आप एक चुनाव नहीं जीत पा रहे। अब केजरीवाल के नाम पर वोट नहीं मिलते। आप ने भी EVM से ही चुनाव जीता था…तो अगर हमारा चुनाव भी गलत है, तो आइए दोबारा दिल्ली का चुनाव करवा लेते हैं।’

मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, ‘ये कल बोलेंगे जनता को किस तुम्हारी उंगली में गड़बड़ है, गलत बटन दबा देती है।’ केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कपिल ने कहा,’ केवल एक आदमी की इज्जत बचाने के लिए यह तमाशा रचा जा रहा है।’

View image on Twitter

View image on Twitter

Ye kal bolenge janata ko tumhari ungli mein hi gadbad hai, galat button daba deti hai: Kapil Mishra on AAP’s EVM tampering allegations

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button