उइगर ‘आतंकी’ डोल्कुन ईसा को भारत जाने की इजाजत मिलने से चीन नाराज

पेइचिंग। वर्ल्ड उइगर कांग्रेस (WUC) के ‘आतंकी’ नेता डोल्कुन ईसा को भारत जाने की इजाजत मिलने से चीन खफा हो गया है। उसने भारत के इस कदम पर चिंता जताते हुए कहा है कि डोल्कुन एक आतंकवादी है और उसके खिलाफ इंटरपोल (इंटरनैशनल पुलिस) का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है। इसलिए सभी देशों की जिम्मेदारी बनती है कि उसे कानून के हवाले किया जाए।
यहां बता दें कि हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र में बैन लगवाने की भारत की कोशिशों को चीन के वीटो के कारण झटका लगा था। मसूद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने लिखित जवाब में कहा, ‘मुझे हालात की जानकारी नहीं हूं।’ उनसे उन खबरों क बारे में पूछा गया था कि डोल्कुन सहित WUC नेताओं को इस महीने के आखिर में दलाई लामा से मुलाकात करने के लिए इजाजत दी गई है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह कहना चाहती हूं कि इंटरपोल और चीनी पुलिस के रेड कॉर्नर नोटिस में डोल्कुन एक आतंकवादी है। उसे न्याय के जद में लाना सभी संबंधित देशों की प्रतिबद्धता है।’
चीन का मानना है कि उसके मुस्लिम बहुल शिनजियांग क्षेत्र में आतंक के पीछे डोल्कुन और उसके साथियों का हाथ है। डोल्कुन 28 अप्रैल से 1 मई तक धर्मशाला में रहेगा और दलाई लामा से भी मुलाकात करेगा। धर्मशाला से ही तिब्बत की विस्थापित सरकार अपना कामकाज चलाती है। हालांकि चीन इस सरकार को मान्यता नहीं देता है, दलाई लामा को लेकर भारत के रुख पर भी वह काफी सख्त रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]