उज्बेकिस्तान: मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित, कहा-रिश्ते जोड़ने आया हूं

भारतीय संगीत के प्रति लोगों में दिलचस्पी :  नरेंद्र मोदी
modi-2ताशकंद। उज्बेकिस्तान के दौरे के पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताशकंद में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने व्यक्तित्व के विकास में भाषा को बहुत बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी देश में वहीं भाषा में ही बात करिए, तो वहां के लोगों को लगता है कि कोई अपना मिल गया। पीएम मोदी ने कहा कि उज्बेकिस्तान में भारतीय संगीत के प्रति लोगों में बहुत रुचि है। वो भारत की विविधता के साथ सेतु बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी के सुनने के लिए बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षाविद मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत छात्रों ने नृत्य और हिंदी गाने गाकर किया। पीएम मोदी के विदेश दौरे का ये दूसरा दिन है। भारतीय समुदाय से मुलाकात के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिनका 1966 में रहस्यमय परिस्थितियों में ताशकंद में निधन हो गया था। बता दें कि उज्बेकिस्तान में लगभग 3,000 भारतीय हैं।
इससे पहले सोमवार को दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने उन्हें प्रमुख कवि अमीर खुसरो का काव्य संग्रह ‘ख़म्स-ए-खुसरो’ (Khamsa-i-Khusrau) भेंट किया। वो उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव से भी मिले। दोनों नेताओं ने औपचारिक बैठक में बातचीत भी की। इसके बाद पीएम मोदी ने अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में ट्वीट कर कहा, “शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव का धन्यवाद। यहां आकर अच्छा लगा।” नरेंद्र मोदी रूस और पांच मध्य एशियाई देशों उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की यात्रा पर गए हैं। दो मध्य एशियाई देशों के दौरे के बाद ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने वे रूस के उफा शहर जाएंगे। वहां से वापसी में वे तीन अन्य मध्य एशियाई देशों का दौरा करेंगे। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य राष्ट्र हैं। इस दौरान 10 जुलाई को मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात हो सकती है। उनका यह दौरा 6 से 13 जुलाई तक चलेगा। दो दिन के उज्बेकिस्तान दौरे के बाद पीएम मोदी 7-8 जुलाई को कजाख्स्तान में होंगे। इसके बाद वे रूस के उफा शहर की ओर उड़ान भरेंगे। उफा से वापसी में वह 10-11 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान, 11-12 जुलाई को किर्गिस्तान और 12-13 जुलाई को तजाकिस्तान का दौरा करेंगे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button