उद्धव और राज की मुलाकात नहीं हुई- संजय राउत

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, मुंबई। शिवसेना ने पार्टी पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच मुलाकात की खबरों को खारिज किया है। पार्टी सांसद संजय राऊत ने रविवार को बयान जारी कर दोनों के बीच भेंट की खबरों को निराधार बताया। कहा कि मीडिया में उद्धव व राज के बीच गुप्त बैठक की खबरें चल रही हैं, लेकिन ऐसी कोई बैठक नहीं हुई। यह एक तरह से अफवाह फैलाने का प्रयास है। राऊत के अनुसार, उद्धव ने कहा है कि इस प्रकार की कोई बैठक नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि शिवसेना मुंबई मनपा, ठाणे मनपा और कल्याण-डोंबिवली मनपा के आगामी चुनाव में भगवा झंडा फहराएगी, यह निश्चित है। इससे पहले खबरें आई थीं कि दोनों के बीच कल्याण-डोंबिवलीऔर कोल्हापुर मनपा चुनाव में गठबंध को लेकर चर्चा करने के लिए गुप्त बैठक हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]