ऊफा में गर्मजोशी से मिले नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ

ऊफा। शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री गर्मजोशी से मिले। दोनों नेताओं ने शिष्टमंडल स्तर की बैठक पर जाने से पहले हाथ मिलाते हुए फोटो भी खिंचवाई।
भारतीय शिष्टमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और विदेश सचिव एस. जयशंकर शामिल हैं, जबकि पाकिस्तानी शिष्टमंडल में शरीफ के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार सरताज अजीज शामिल हैं। बीती रात रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स समूह और एससीओ के नेताओं के सम्मान में डिनर दिया था। मोदी और शरीफ ने बातचीत का माहौल तैयार करते हुए इस कार्यक्रम में एक-दूसरे का अभिवादन किया था और संक्षिप्त बात की थी। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात से शांति प्रक्रिया बहाली को लेकर ज्यादा प्रगति होने की उम्मीद नहीं है। विदेश सचिव एस. जयशंकर थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मीटिंग के बारे में जानकारी देंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]