एक और विवाद में घिरीं पंकजा मुंडे, डैम का ठेका देने में गड़बड़ी का आरोप

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे पर चिक्की घोटाले के बाद एक और गंभीर आरोप लगा है। राज्य में विपक्षी पार्टी एनसीपी ने पंकजा मुंडे पर जालना जिले में एक बांध के निर्माण का ठेका एक प्राइवेट कंपनी को देने में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने जालना में एक छोटे बांध का ठेका उद्योगपति रत्नाकर गुट्टे की फर्म को दे दिया था। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि परभानी में बांध बनाने का ठेका मुंडे परिवार के करीबी रत्नाकर गुट्टे की कंपनी को दिया गया। उन्होंने कहा कि गुट्टे की कंपनी को इसी साल फरवरी में ई-निविदा की प्रक्रिया में अयोग्य करार दिया गया था। इसके बावजूद उनको ठेका दिया गया। मुंडे के चिक्की घोटाले में फंसने के बाद से ही कांग्रेस उनने इस्तीफा मांगा रही है। इस खुलासे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति के और गरमाने के आसार हैं। इस बीच लंदन की यात्रा से लौटने के बाद पंकजा मुंडे ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके भरोसे और समर्थन से मैं अपने खिलाफ साजिश का पर्दाफाश करूंगी।’ पंकजा ने अमेरिका से लौटने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी दलों के आरोपों को ‘शब्दों का घोटाला’ करार दिया। उनके मुताबिक, वही चीजें कांग्रेस-एनसीपी के शासनकाल में उंची कीमतों पर खरीदी गई थीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]