एयरफोर्स डे से दो दिन पहले बड़ा हादसा, अरुणाचल में MI17 हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत

अरुणाचल। तकनीकी खराबी के चलते भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से 12 किमी दूर ये हादसा हुआ है. MI17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश होने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. बता दें कि 8 अक्टूबर को ही वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

वायुसेना ने मौके पर राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी है. यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू क्षेत्र में हुआ है. हेलिकॉप्टर आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जा रहा था. यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ.

एयर चीफ ने जताई थी चिंता

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने गुरुवार को ही प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है. हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कम संख्या में फाइटर हैं, लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button