एयर फोर्स मार्शल अर्जन सिंह की हालत गंभीर, पीएम अस्पताल पहुंचे

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें दिल्ली के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि एयरफोर्स मार्शल अर्जन सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं. आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा उसके बाद आर्मी हॉस्पिटल आर एंड आर में भर्ती कराया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.
Marshal of IAF Arjan Singh is critically ill. He was admitted in Army Hospital R&R following a cardiac attack today morning:Defence Ministry
— ANI (@ANI) September 16, 2017
बता दें अर्जन सिंह वायुसेना के एक मात्र ऐसे ऑफिसर हैं जिन्हें फील्ड मार्शल के बराबर फाइव स्टार रैंक दी गई. भारतीय सेना में अब तक सिर्फ तीन लोगों को फाइव स्टार रैंक मिली है और अर्जन सिंह उनमें से एक हैं. अर्जन सिंह के अलावा फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा और फील्ड मार्शल सैम मानेक शा को यह सम्मान मिला हैं.
Went to R&R Hospital to see Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh, who is critically ill. I also met his family members.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
अर्जन सिंह के परिवार से मिले पीएम
पीएम ने कहा, ‘मैं आरएंडआर हॉस्पिटल भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह को देखने गया था. वह गंभीर रूप से बीमार हैं. मैं उनके परिवार के सदस्यों से भी मिला. पीएम ने कहा, हम सभी उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहे हैं. डॉक्टर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं.’
We are all praying for the speedy recovery of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh. Doctors are doing their best.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
भारतीय वायुसेना के सितारे ‘अर्जन सिंह’
अर्जन सिंह का जन्म पंजाब के ल्यालपुर में 15 अप्रैल 1919 को हुआ था, जो अब पाकिस्तान के फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है. पद्म विभूषण से सम्मानित भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह एक मात्र ऐसे ऑफिसर हैं जिन्हें फाइव स्टार रैंक दी गई थी. फाइव स्टार रैंक फील्ड मार्शल के बराबर होती है.
अर्जन सिंह 1 अगस्त 1964 से 15 जुलाई 1969 तक चीफ ऑफ एयर स्टाफ रहे. 1965 की लड़ाई में अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए उन्हें एयर चीफ मार्शल के पद पर प्रमोट किया गया. पाकिस्तान ने 1965 में ऑपरेशन ग्रैंड स्लैम शुरू किया जिसमें उसने अखनूर शहर को निशाना बनाया, तब सिंह ने साहस, प्रतिबद्धता और पेशेवर दक्षता के साथ भारतीय वायु सेना का नेतृत्व किया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]