ऑटो ड्राइवर के बेटे ने आज संभाला टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक, पहले ही मैच में लिया विकेट

राजकोट। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है. राजकोट में शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने सिराज को टी-20 कैप दी. सिराज टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले 71 भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले दिल्ली में खेले गए मौजूदा सीरीज के पहले टी- 20 में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया था.
आपको बता दें कि मो. सिराज को इसी साल आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा, तो उनका केवल एक सपना था कि वह अपने पिता को आगे कभी ऑटो रिक्शा नहीं चलाने देंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया.
इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज को पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला है. जिससे वह काफी खुश हैं. सिराज आईपीएल में 6 मैचों का अनुभव रखते हैं. उन्होंने आईपीएल-10 में 10 विकेट निकाले. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 रहा.
जब सिलेक्टर्स ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया, तो सिराज ने बताया था कि, ‘जिस दिन मुझे आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला था उस दिन मैंने अपने पापा से कहा था कि अब उन्हें काम करने की जरूरत नहीं है.’
सिराज ने बताया, ‘उस दिन से मैंने पापा को बोला कि आप अभी आराम करो और हां मैं अपने परिवार को नए घर में भी ले आया हूं.’ इस तेज गेंदबाज ने इंडिया-ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें इतनी जल्दी भारतीय टीम में चयन की उम्मीद नहीं थी.
सिराज ने कहा था कि ‘टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण पिछले साल जब हैदराबाद के साथ थे, तब उनके टिप्स काफी काम आए. मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं भरत सर का कितना ऋणी हूं. वह बेहतरीन कोच हैं.’
सिराज ने कहा था कि ‘पिछले साल वह हैदराबाद टीम के साथ थे और पहली बार मुझे शीर्ष स्तर पर बने रहने के लिए गेंदबाजी से जुड़े टिप्स दिए. उन्होंने मुझे तमाम वैरीएशन के बारे में बताया. इससे मुझे आईपीएल में भी मदद मिली.’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]