और शीना ने लिखा “मां तुम तो डायन निकली “

मुंबई। हाईप्रोफाईल शीना मर्डर केस में छानबीन कर रही पुलिस को शीना की डायरी मिली है। डायरी में शीना ने अपनी मां इंद्राणी और पिता सिद्धार्थ को लेकर काफी अहम बातें लिखी हैं। शीना ने 2003 से डायरी लिखना शुरू किया था। पुलिस टीम को जांच के दौरान शीना की डायरी मिल गई है। इस डायरी में शीना ने अपनी मां के लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया है। डायरी में शीना ने इंद्राणी के लिए लिखा कि ‘तुम डायन निकली मां’। डायरी में लिखा है कि ‘हैप्पी बर्थडे टू मी, लेकिन मैं खुश नहीं हूं, ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं है। मेरा भविष्य अंधेरे में डूबा है। मुझे अब मां से नफरत है। वह मां नहीं है, डायन है। शीना, मां इंद्राणी की पीटर मुखर्जी से शादी को लेकर खुश नहीं थी। डायरी में लिखा था कि नाना-नानी मां और पीटर की शादी से खुश हैं लेकिन मुझे ये ठीक नहीं लगा। मेरे भीतर दर्द, आंसू हैं ये कब, कहां और किसके सामने निकलेंगे, मुझे भी नहीं पता।
डायरी में शीना ने मां इंद्राणी के अलावा पिता सिद्धार्थ के लिए लिखा कि ‘डैडी, मैं आपसे बहुत नाराज हूं, आपने मुझे चिट्ठी क्यों नहीं लिखी? मैं भी बहुत दिनों बाद लिख रही हूं, लेकिन आपको समझना चाहिए कि मैं 10वीं में हूं, शीना ने पिता सिद्धार्थ को लिखा कि सुबह साढ़े सात से रात साढ़े आठ बजे तक स्कूल-कोचिंग में व्यस्त रहती हूं। वक्त नहीं मिल पाता। आपने कहा था कि पहले पढ़ाई, बाद में स्टाइल। आपके कहने पर मैंने नाखून काट लिए हैं। आप मुझसे दिसंबर में गुवाहाटी आकर मिलें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]