कन्हैया कुमार का मुंबई में कार्यक्रम, विरोध तेज

www.tahalkaexpress.com मुंबई। राष्ट्रद्रोह का आरोप झेल रहे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता कन्हैया कुमार शनिवार को मुंबई में हैं। कई हिंदुत्ववादी संगठनों ने कन्हैया कुमार का विरोध करने और उनका कार्यक्रम न होने देने की घोषण कर रखी है, इसलिए शहर की कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इससे पहले पुणे में कन्हैया कुमार के कार्यक्रम में भी हिंदुत्वादी संगठन विरोध प्रर्दशन और हंगामा कर चुके हैं।
भेदभाव और विश्वविद्यालयों पर हमले के खिलाफ वामपंथी छात्र संगठनों ने मिलकर मुंबई में ‘स्टूडेंट यूथ असेंबली’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में कन्हैया कुमार मुख्यवक्ता हैं। पहले कन्हैया का कार्यक्रम वर्ली में आयोजित किया गया था, लेकिन वहां कार्यक्रम की इजाजत न मिलने के कारण अब चेंबूर में तिलक नगर स्टेशन के पास स्थिति आदर्श विद्यालय में किया गया है। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। आयोजक छात्र संगठनों ने नौजवानों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]