कपिल सिब्बल कांग्रेस पार्टी में भविष्य के खलनायक साबित होंगे : सिराज मेंहदी

नई दिल्ली।  सर्वोच्च न्यायालय में राम जन्म भूमि प्रकरण में न्यायाधीशो  को ऊंची आवाज से गुमराह करने के साथ 2019 तक मामले की सुनवाई टालने के पीछे छुपी साजिश क्या हो सकती है ?  इस पर खुद कांग्रेस  को विचार करना चाहिए।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता होने के कारण कपिल सिब्बल के मन मे यह भी मलाल हो सकता है कि पार्टी ने उन्हें अध्य्क्ष पद का मौका क्यो नही दिया। निश्चचित रूप से सिब्बल यह मानते होंगे कि कांग्रेस पार्टी में उनका कद बड़ा है और राहुल गांधी की तुलना में वे अधिक बुद्धिमान एवं अनुभवी है। इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वंम कपिल सिब्बल ने कभी राहुल गांधी की तारीफ नही की जैसे कि अन्य चाटुकार नेता किया करते है । अपनी अध्य्क्ष न बनने की खुन्नस उन्होंने राम  मन्दिर मामले में  प्रस्तुत होकर निकाली है ।  इधर हिन्दुओ से खुन्नस निकाली उधर राहुल गांधी एंड कंपनी को बदनाम करने के रास्ते खोल दिये।

यह पूछे जाने पर की आप सुप्रीम कोर्ट में किस पार्टी की पैरवी कर रहे थे, अपने को चारों ओर से फंसता देख  सिब्बल पलट गए कि वे तो किसी अन्य मामले में कोर्ट में उपस्थित हुए थे। यदि अन्य मामले में गये थे तो उन्हें जन्म भूमि मामले में बोलने की अनुमति किसने दी- विचारणीय प्रश्न है ! मुख्य न्यायाधीश ने बिना नाम लिए तेज बोलने वाले वकील पर कमेंट क्यो कसा। सिब्बल के ऐसे बयानों से कांग्रेस पार्टी को निकट चुनावो में खासा नुकसान होने संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के अारोप में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल भी पार्टी नेताअों के निशाने पर आ गए  हैं। अयोध्या विवाद को लेकर कांग्रेस में जारी खींचतान गंभीर होती जा रही है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के खिलाफ पार्टी के भीतर मोर्चा बंदी शुरू हो गई है।

अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक व पूर्व विधायक सिराज मेंहदी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सिब्बल पर अपने बयानों से कांग्रेस की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए निष्कासन की मांग की।

गुरुवार को लिखे पत्र में सिराज मेंहदी ने आरोप लगाया कि सिब्बल का बयान उस समय आया है जब गुजरात में चुनाव चल रहा है और 2018 में कई राज्यों में भी चुनाव होंगे। ऐसे वक्त राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने अदालत में जो दलीलें दी और जो शब्द इस्तेमाल किए हैं, उनसे न देश की जनता सहमत है और न दोनों पक्षकार। सिराज ने कहा कि पार्टी हित में बेहतर हो कि सिब्बल स्वयं ही इस्तीफा दे दें वरना उनको तत्काल कांग्रेस से निकाल देना चाहिए।

सिब्बल का बयान उस समय आया है जब कांग्रेसजन एकराय होकर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी में हैं। यह कांग्रेस की साख को बट्टा लगाने की साजिश है, जिसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

पूर्व विधायक का कहना है कि अयोध्या विवाद की सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। बेहतर होता यदि न्यायालय द्वारा कहने के बाद दोनों ही पक्ष आपसी सहमति बना लें। वरना सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ दिया जाए क्योंकि देश की जनता यकीन करती है कि न्याय होगा और दोनों पक्ष भी उसे मान लेंगे। उनका कहना था कि कपिल सिब्बल के बयान पर प्रवक्ता रणजीत सिंह सुरजेवाला द्वारा सफाई देने भर से काम नहीं चलेगा कि यह पार्टी का मत नहीं केवल सिब्बल की निजी राय है। उन्होंने सोनिया गांधी से गुजारिश की है कि सिब्बल पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button