कमाल का डरपोक है अमर सिंह, नपुंसक से भयभीत है

कुमार सौवीर
लखनऊ। सपा के अमर सिंह जब भी विपाशा बसु से बात करते हैं, तो सुनने वालों के कानों की लवें गरम हो जाती हैं। और फिर केवल विपाशा बसु ही क्यों, अमर सिंह की बातचीत की शैली ही ऐसी है कि बिना गाली के उनका कोई भी वाक्य पूरा ही नहीं होता। विपाशा या किसी और औरत की बात को तो छोड़ ही दीजिए, खुद को बड़ा पत्रकार कहलाने वाले प्रभु चावला की भी मां-बहन कर सकते हैं अमर सिंह।
खैर छोडि़ये। विपाशा बसु, प्रभु चावला या दीगर लोगों की बात तो दूर की बात है। अमर सिंह ने तो पूरी सपा की ही ऐसी की तैसी कर डाली है। हालत यह पहुंच गयी है कि अगर मुलायम-फेवीक्विक न होता तो सपा के किर्चों को एकजुट कर पाना मुमकिन नहीं था। इसके बावजूद हकीकत यह है कि अखिलेश और रामगोपाल पर लगातार हमला करके, गोटी बिछाने की कवायद में अमर सिंह समाजवादी पार्टी की बैंड बजाने की कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी है।
हकीकत तो यही है कि अमर सिंह कब, कहां, क्या, कैसा और कितना कर सकते हैं, इसका अंदाजा तो खुद खुदा को तो नहीं लग सकता। कहने की जरूरत नहीं कि सपा की आज जो हालत है, वह केवल अमर सिंह की ही देन है। लेकिन हैरत तो तब होती है, जब अमर सिंह जैसा नि:शंक आदमी एक ऐसे शख्स पर हमलावर होने का आरोप लगाता है, जिसे खुद उसने नपुंसक करार दे दिया होता है। जी हां, ताजा मामला है रामगोपाल सिंह यादव का, जिसे सपा के लोग ही नहीं, खुद रामगोपाल सिंह यादव भी प्रोफेसर कहते, लिखते और पुकारते भी हैं। हालांंकि अमर सिंह के इस बयान के बाद से चर्चाएं इस बात पर शुरू हो गयी हैं कि अमर सिंह ने किस तर्क के आधार पर रामगोपाल को नपुंसक करार दे दिया था। आखिर किन आधारों पर अमर सिंह ऐसे आरोपों को सच साबित करेंगे। किन-किन प्रयोगशालाओं में अमर सिंह पोटेंसी-चेक कराते थे और ऐसा कराने में उन्हें क्यों इतनी दिलचस्पी है।
अमर सिंह ने आज बयान दिया है कि रामगोपाल सिंह यादव से उन्हें अपने और अपने परिवारीजनों से खतरा है। वे बोले हैं कि:- मुझे रामगोपाल सिंह यादव से बहुत डर लग रहा है। मेरे पास दो बेटियां हैं और रामगोपाल सिंह मेरे खिलाफ कुछ भी षडयंत्र कर सकते हैं। रामगोपाल एक शातिर शख्स है और अपराध उसकी रग-रग में है। ऐसे में वह मेरे और मेरे परिवारीजनों के खिलाफ क्या-क्या कर सकता है, उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।
अखिलेश खेमे द्वारा सपा के पोस्टर में अमर सिंह की तुलना कुत्ते से की गयी है और आशु मलिक पर हमले को लेकर सीधा हमला किया गया है। लेकिन आज अमर सिंह ने साफ किया कि आशु मलिक से उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को औरंगजेब कहने वाले वक्तव्य से भी उनका कोई सरोकार नही। इतना ही नहीं अमर सिंह ने रामगोपाल यादव पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी दो बेटियां हैं और अब रामगोपाल यादव के धनकी भरे बयान के बाद मुझे चिंता होने लगी है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसके लिए रामगोपाल यादव जिम्मेदार होंगे।
आपको बता दें कि अमर सिंह ने हाल ही यह भी आरोप लगाया था कि रामगोपाल सिंह यादव मूलत: नपुंसक आदमी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]