कर्ज में डूबे माल्या ने खरीदी 1 करोड़ डॉलर की प्रॉपर्टी: रिपोर्ट्स

vijay-mallya-apwww.tahalkaexpress.com नई दिल्‍ली। एक ओर जहां विजय माल्‍या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि शराब कारोबारी ने न्यू यॉर्क के प्रसिद्ध ट्रम प्‍लाजा में 1 करोड़ डॉलर(लगभग 66.7 करोड़ रुपए) की कीमत वाला एक अपार्टमेंट खरीदा है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक माल्‍या ने इस पेंटहाउस के लिए 2010 में 40.6 लाख डॉलर का टोकन एमाउंट दिया था। यह पेंटहाउस विजय माल्या की बेटी तान्‍या के नाम पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक माल्‍या को 2015 में ट्रम प्‍लाजा की ओर से एक पत्र मिला था, जिसमें शेष रकम का भुगतान करने के लिए कहा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक माल्‍या ने मार्च 2016 में बाकी रकम का भुगतान किया है। गौरतलब है कि इसी दौरान भारत में प्रवर्तन निदेशालय लोन डिफॉल्‍ट केस में माल्‍या पर शिकंजा कस रहा था।

गैर-जमानती वॉरंट का सामना कर रहे माल्‍या ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह एसबीआई के नेतृत्‍व वाले 17 बैंकों के संघ के 9,000 करोड़ रुपए के कर्ज का समझौता करने के लिए 4400 करोड़ रुपए के पहले प्रस्‍ताव के अतिरिक्‍त 2468 करोड़ रुपए और देने को तैयार हैं। कोर्ट द्वारा उनके भारत आने के सवाल पर शांत रहते हुए माल्‍या ने कहा था कि किंगफि‍शर एयरलाइंस को चलाने के लिए उन्‍होंने बहुत प्रयास किए लेकिन ऊंची ईंधन कीमत, अत्‍यधिक टैक्‍स और एयरक्राफ्ट इंजन में खराबी की वजह से सब कुछ नष्‍ट हो गया। जिसके परिणामस्‍वरूप उन्‍हें, उनके परिवार को, यूबी ग्रुप को और किंगफि‍शर फि‍नवेस्‍ट को 6,107 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

विदेश मंत्रालय 900 करोड़ रुपए के आईडीबीआई लोन फ्रॉड मामले में मनी लॉ‍न्ड्रिंग जांच के लिए माल्‍या को देश में वापस लाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि मंत्रालय ने माल्या के निर्वासन की कार्रवाई का निवेदन किया है जिससे कि जांच के लिए भारत में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button