कश्मीर: सेना ने लश्कर के चार आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में बुधवार देर शाम से चल रही मुठभेड़ में आज सेना ने लश्कर ए तोएबा के 4 आतंकियों को मार गिराया| वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने भी आज इस बात की पुष्टि की कि उत्तरी कश्मीर में मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर कर दिए गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया।
सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने यहां से 100 किमी दूर हंदवाड़ा तहसील के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद जवानों ने जंगलो में तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद बीती शाम से ही आंतकियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चार आंतकवादी मारे गए और एक सेना का शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान हो गई है| सभी आतंकी संगठन लश्कर ए तोएबा से ताल्लुक रखते हैं|
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]